Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

( अपने ज्ञान को दबाएं नहीं, बल्कि उसे बाहर निकालें ) Do not suppress your knowledge, but take it out.

मेने बहुत से लोगो को देखा है। अगर उनके पास किसी चीज का knowledge होता है तो वे ये सोचकर सामने वाले को नही बताते कही उसको ये जानकारी न मिल जाये कई बार ऐसा होता है कि हम सामने बाले को बताना ही नही चाहते । कही उसको ये जानकारी न मिल जाये जो मेने मेहनत करके search की है कई बार ये चीज़े मेरे साथ भी होती थी लेकिन बाद में समझ आया ज्ञान को जितना बाँटोगे उतना ही बढ़ेगा। अगर आपके के पास कुछ knowledge या अच्छे ideas है किसी भी field से related तो आप आगे आइये और अपना ज्ञान बांटिए। आप जितना ज्ञान को दबा कर रखेंगे वह उतना ही कम होता जाएगा इसलिए अपने ज्ञान को बढाइये और सबके साथ share कीजिये इससे आप लोगो की नजर में आएंगे आप लोगो को पसंद आने लगेंगे हर जगह धीरे-धीरे मान-सम्मान पाने लगेगे। यही से व्यक्ति life में आगे बढ़ता है। हमारे भारत देश मे ऐसे महान पुरुष हुए है। जिन्होने अपना ज्ञान लोगो के जीवन मे बदलाव लाने के लिए किया ताकि वे जीवन मे आगे जाकर कुछ अच्छा कर सके । जैसे- स्वामी विवेकानंद , भगवान बुद्ध , भगवान श्री कृष्ण और भी बहुत इसलिए हमें अपना ज्ञान दुसरो को देना चाहिए आप जितना ज्ञान सामने वाले क