( अपने ज्ञान को दबाएं नहीं, बल्कि उसे बाहर निकालें ) Do not suppress your knowledge, but take it out.
मेने बहुत से लोगो को देखा है। अगर उनके पास किसी चीज का knowledge होता है तो वे ये सोचकर सामने वाले को नही बताते कही उसको ये जानकारी न मिल जाये कई बार ऐसा होता है कि हम सामने बाले को बताना ही नही चाहते । कही उसको ये जानकारी न मिल जाये जो मेने मेहनत करके search की है कई बार ये चीज़े मेरे साथ भी होती थी लेकिन बाद में समझ आया ज्ञान को जितना बाँटोगे उतना ही बढ़ेगा। अगर आपके के पास कुछ knowledge या अच्छे ideas है किसी भी field से related तो आप आगे आइये और अपना ज्ञान बांटिए। आप जितना ज्ञान को दबा कर रखेंगे वह उतना ही कम होता जाएगा इसलिए अपने ज्ञान को बढाइये और सबके साथ share कीजिये इससे आप लोगो की नजर में आएंगे आप लोगो को पसंद आने लगेंगे हर जगह धीरे-धीरे मान-सम्मान पाने लगेगे। यही से व्यक्ति life में आगे बढ़ता है। हमारे भारत देश मे ऐसे महान पुरुष हुए है। जिन्होने अपना ज्ञान लोगो के जीवन मे बदलाव लाने के लिए किया ताकि वे जीवन मे आगे जाकर कुछ अच्छा कर सके ।
जैसे- स्वामी विवेकानंद , भगवान बुद्ध , भगवान श्री कृष्ण और भी बहुत इसलिए हमें अपना ज्ञान दुसरो को देना चाहिए आप जितना ज्ञान सामने वाले को दोगे उससे दोगुना तुम्हारे पास आएगा हमेशा अच्छा ज्ञान लीजिये और अच्छा ज्ञान दीजिये और दुनिया मे बहुत से लोग होंगे टांग खींचने वाले थोड़ा उनसे दूर रहिये क्योंकि वह डींगे मारने में माहिर होते है। की तुम ये कर लेना वो कर लेना आपको ये समझना है कि में जिससे कुछ भी पूछ रहा हु क्या उसने कुछ ऐसा काम किया है । जिससे हम उससे कुछ पूछे या उससे inspire हो । हमेशा उस ब्यक्ति से पूछे जो उस field में हो या उसको उस चीज की deep knowledge हो । जिसको भी deep knowledge होगा वो कभी भी आपको कोई बात बढ़ा-चढ़ाकर नही बताएगा बल्कि जो भी होगा वह साफ-साफ बता देगा
अगर आपके पास cricket का अच्छा knowledge है या vollyball, football, sales, parsonality development, marketing, business
जो भी नॉलेज हो उसको अपने तक ही मत रखिये क्योंकी आपका ये knowledge किसी को inspire या motivate कर सकता है आपकी छोटी सी पहल से बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है आप खुद भी यही चाहेंगे कि बदलाव आए।
आप की छोटी सी मदद किसी को कही से कही पहुँचा सकती है। इससे आपका भी फायदा होगा और सामने बाले का भी आप का ये फायदा होगा की उसने आप की बात की value रखी और सामने बाले का ये फायदा हुआ कि वह बाते उसके लिए effective साबित हुई । इसका ये मतलब है की इस दुनिया मे हर इंसान में कुछ न कुछ अच्छाइया और बुराइया भी है। इसलिए उनकी बुराइया छोड़कर उनकी अच्छाइया ले लीजिए। आप में भी बुराइया है मुझ में भी । इसलिए अपनी बुराइयो को हटाकर अच्छाइयो की तरफ बढ़िए क्योंकि आप इस दुनिया मे बहुत कुछ कर सकते हो । क्योंकि हर इंसान में कुछ न कुछ गुण होते जो अपने आप को proof कर सके की वो इस दुनिया मे बहुत कुछ कर सकता है। आप मे वो गुण होने चाहिए जो इंसान अपनी नजर से नही देख पा रहा उसे अपने शब्दो से उसे वो दिखा दीजिये की आप कुछ भी कर सकते हो।
So visit करने के लिए धन्यवाद।
http://nareshbloggertutorial.blogspot.com/
अगर आपके पास cricket का अच्छा knowledge है या vollyball, football, sales, parsonality development, marketing, business
जो भी नॉलेज हो उसको अपने तक ही मत रखिये क्योंकी आपका ये knowledge किसी को inspire या motivate कर सकता है आपकी छोटी सी पहल से बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है आप खुद भी यही चाहेंगे कि बदलाव आए।
आप की छोटी सी मदद किसी को कही से कही पहुँचा सकती है। इससे आपका भी फायदा होगा और सामने बाले का भी आप का ये फायदा होगा की उसने आप की बात की value रखी और सामने बाले का ये फायदा हुआ कि वह बाते उसके लिए effective साबित हुई । इसका ये मतलब है की इस दुनिया मे हर इंसान में कुछ न कुछ अच्छाइया और बुराइया भी है। इसलिए उनकी बुराइया छोड़कर उनकी अच्छाइया ले लीजिए। आप में भी बुराइया है मुझ में भी । इसलिए अपनी बुराइयो को हटाकर अच्छाइयो की तरफ बढ़िए क्योंकि आप इस दुनिया मे बहुत कुछ कर सकते हो । क्योंकि हर इंसान में कुछ न कुछ गुण होते जो अपने आप को proof कर सके की वो इस दुनिया मे बहुत कुछ कर सकता है। आप मे वो गुण होने चाहिए जो इंसान अपनी नजर से नही देख पा रहा उसे अपने शब्दो से उसे वो दिखा दीजिये की आप कुछ भी कर सकते हो।
So visit करने के लिए धन्यवाद।
http://nareshbloggertutorial.blogspot.com/
Comments
Post a Comment