इस दुनिया मे अगर कोई सबसे ज्यादा महँगी चीज है तो वो है समय क्योंकि समय हमे कुछ बना भी सकता है और मिटा भी सकता है। समय पैसो से भी ज्यादा मूल्यवान होता है हमे हमेशा समय को देखकर चलना चाहिए इंसान बाद में अफसोस क्यो करता है क्योंकि पहले वो समय को नज़रअंदाज़ कर चुका होता है कोई भी व्यक्ति हो या student हर किसी की life में समय का बहुत महत्व होता है इसलिए जो भी करना है present time में करना है। यदि आप present time को गवा देते हो तो life में आगे बढ़ने के chance कम हो जाते है और बड़े-बुज़ुर्ग कहते है भी है अभी पढ़ लो अगर समय निकल गया तो तुम कुछ नही कर पाओगे में एक बात कहना चाहता हू अगर जीवन मे कुछ पाना है तो समय के साथ चलो मेने बहुत से लोगो को देखा है वो फालतू की बातों में ज्यादा ध्यान देते है जैसे- उनकी past में कोई गलती या कुछ हो गया हो तो वो हमेशा उसी चीज़ को लेकर अफसोस करेंगे और दुःख मनाएंगे मैं ये मानता हूं जो होना था वो हो गया उसे बदलना अब न मुमकिन है उसे याद करके आप अपना कीमती वक़्त को ही बर्बाद करेंगे और बहुत से से लोग भविष्य की सोचते रहते है भविष्य की सोचिये सोचना अच्छी बात है पर ज्या