Skip to main content

समय बहुत कीमती है ( Time is most important)

इस दुनिया मे अगर कोई सबसे ज्यादा महँगी चीज है तो वो है समय क्योंकि समय हमे कुछ बना भी सकता है और मिटा भी सकता है। समय पैसो से भी ज्यादा मूल्यवान होता है हमे हमेशा समय को देखकर चलना चाहिए इंसान बाद में अफसोस क्यो करता है क्योंकि पहले वो समय को नज़रअंदाज़ कर चुका होता है
कोई भी व्यक्ति हो या student हर किसी की life में समय का बहुत महत्व होता है इसलिए जो भी करना है present time में करना है। यदि आप present time को गवा देते हो तो life में आगे बढ़ने के chance कम हो जाते है और बड़े-बुज़ुर्ग कहते है भी है अभी पढ़ लो अगर समय निकल गया तो तुम कुछ नही कर पाओगे में एक बात कहना चाहता हू अगर जीवन मे कुछ पाना है तो समय के साथ चलो मेने बहुत से लोगो को देखा  है वो फालतू की बातों में ज्यादा ध्यान देते है जैसे- उनकी past में कोई गलती या कुछ हो गया हो तो वो हमेशा उसी चीज़ को लेकर अफसोस करेंगे और दुःख मनाएंगे मैं ये मानता हूं जो होना था वो हो गया उसे बदलना अब न मुमकिन है  उसे याद करके आप अपना कीमती वक़्त को  ही बर्बाद करेंगे और बहुत से से लोग भविष्य की सोचते रहते है भविष्य की सोचिये सोचना अच्छी बात है पर ज्यादा नही क्योंकि अगर आप भविष्य की सोचते रहे तो फिर present में कैसे काम कर पाओगे किसी महान पुरूष ने कहा था हम जितना ज्यादा सोचते है समय उससे ज्यादा तेजी से निकल जाता है इसलिए कम सोचिये ओर prsent के काम पर focus कीजिये । मेरा तो ये कहना है की past और future को छोड़कर अगर हम present time में अपना समय दे ओर best करे तो में मानता हूं दुनिया की कोई भी ताकत तुम्हे सफल होने से नही रोक सकती हमेशा समय का ध्यान  रखे की अभी में college में हू। 2 या 3 साल बाद में अपने आप को कहा देखना चाहता हूँ । एक सफल businees man के रूप में या doctor, C.A.  या जो भी तुम बनना चाहते हो एक backward vision होना चाहिए । क्योंकी present में effort करके उसे पाया जा सकता है हमेशा हमारे दिमाग मे ये होना चाहिए कि मुझे अपना 1% भी समय फालतू की चीजो में waste नही करना हमेशा अपने आप को बेहतर करते रहो ओर एक बात याद रखना अगर समय निकल गया तो बाद में बहुत पछतावा होगा इसलिए समय को सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए । कई बार क्या होता जब हम पढ़ने बैठते है तो बार बार हमारा ध्यान यहाँ वहाँ चला  जाता जैसे थोड़ा mobile देख लू कुछ comedy देख लू ओर उसमे कब 2 से 3 घंटे कब निकल जाते है हमे पता भी नही चलता क्योंकि हर इंसान हर तीन minuet में distract होता है पर आपको decide करना है आपको distract होना है कि नही । किसी महान व्यक्ति ने कहा था मुझे practice करना अच्छा नही लगता था मगर मुझे worldchampion बनना अच्छा लगा ये हमारे भी साथ होता है हमारा कई बार पढ़ाई करने में मन नही लगता पर हम जो भी बनना चाहते है उस रूप में अपने आप को देखना बहुत अच्छा लगता है। इसलिए समय रहते हुए अपना goal set करे कोई भी आपके लिए कुछ नही करेगा सिर्फ तुम्हारे अलावा इसलिए समय  का महत्व समझिये और आगे बढ़िए ओर जिस चीज़ में आपकी रुचि हो उसे पूरे मन से करिये हमेशा उसमे अपना 100%  दीजिये  वो भी समय रहते हुए अगर आप ने अभी समय को बर्बाद कर दिया तो समय आपको बर्बाद कर देगा इसलिए समय के साथ चले so don't waste time, time is money. पैसा एक बार गवा कर आ भी सकता है पर समय नही।
पढ़ने और कहने से कुछ नही होगा अगर आप सचमुच आप अपने जीवन मे कुछ बड़ा करना चाहते है तो इन चीज़ों को implement करिये । ओर आगे बढ़िए जितना आप आगे जा सकते है उतने आगे जाइये ओर सबको बता दीजिए की आप कुछ भी कर सकते हो ये सब excuse से नही effort से होगा।

Comments

Popular posts from this blog

Discipline is very necessary in our life

अनुशासन  के बिना जीवन बेकार है। यदि जीवन मे  अनुशासन नही तो आप कुछ नही है जीवन के हर एक मोड़ पर आपको  अनुशासन की जरूरत होती है जीवन मे आप कितना बड़ा कुछ भी कर जाए। कितनी भी बड़ी सफलता ही क्यों न प्राप्त कर ले अगर आपके अंदर  अनुशासन नही तो आप कुछ नही है हर जगह इंसान के आचरण देखे जाते । है कि आप हर परिस्थिति में अपने आप पर कैसे नियंत्रण बनाकर रखते हैं यदि कोई व्यक्ति आपसे गलत तरीके से बात करे तो आप उसका मुँह कैसे बंद कर सकते हो वह भी बिना अपशब्द बोलकर । हमेशा अपने से बड़ो का सम्मान करो। अपने माता-पिता , दादा-दादी , बड़े भाई-बहन अगर आपसे कुछ बोल दे तो कभी पलटकर जबाब मत दो क्योंकि वह कुछ सोच समझकर ही आपसे बोल रहे होंगे उनकी बातो को डांट के रूप में न लेकर उन्हें बारीकी से समझे की वह जो भी मेरे लिए सोच रहे है उसमें कुछ न कुछ तो होगा जो में नही सोच पा रहा हमेशा सही पहलू पकड़े हमेशा अपना नजरिया सकारात्मक बनाये ।बिना  अनुशासन के आप सफलता भी प्राप्त नही कर सकते जहाँ झुकना पड़े वहा झुकना भी जरूरी होता है। इससे इंसान छोटा नही होता बल्कि लोगो की नज़रो मे और अच्छा बन जाता है। इसल...

( अपने ज्ञान को दबाएं नहीं, बल्कि उसे बाहर निकालें ) Do not suppress your knowledge, but take it out.

मेने बहुत से लोगो को देखा है। अगर उनके पास किसी चीज का knowledge होता है तो वे ये सोचकर सामने वाले को नही बताते कही उसको ये जानकारी न मिल जाये कई बार ऐसा होता है कि हम सामने बाले को बताना ही नही चाहते । कही उसको ये जानकारी न मिल जाये जो मेने मेहनत करके search की है कई बार ये चीज़े मेरे साथ भी होती थी लेकिन बाद में समझ आया ज्ञान को जितना बाँटोगे उतना ही बढ़ेगा। अगर आपके के पास कुछ knowledge या अच्छे ideas है किसी भी field से related तो आप आगे आइये और अपना ज्ञान बांटिए। आप जितना ज्ञान को दबा कर रखेंगे वह उतना ही कम होता जाएगा इसलिए अपने ज्ञान को बढाइये और सबके साथ share कीजिये इससे आप लोगो की नजर में आएंगे आप लोगो को पसंद आने लगेंगे हर जगह धीरे-धीरे मान-सम्मान पाने लगेगे। यही से व्यक्ति life में आगे बढ़ता है। हमारे भारत देश मे ऐसे महान पुरुष हुए है। जिन्होने अपना ज्ञान लोगो के जीवन मे बदलाव लाने के लिए किया ताकि वे जीवन मे आगे जाकर कुछ अच्छा कर सके । जैसे- स्वामी विवेकानंद , भगवान बुद्ध , भगवान श्री कृष्ण और भी बहुत इसलिए हमें अपना ज्ञान दुसरो को देना चाहिए आप जितना ज्ञान सामने वाले क...

Focus on your work more than talking

मैंने कई लोगो को देखा है । डींगें मारते हुए की मै ये कर लूंगा वो कर लूंगा लेकिन करते कुछ भी नही । मेरा मानना है कि इस दुनिया मे कई तरह के लोग है जो  अलग-अलग  तरीके से सोचते है लेकिन मेरी समझ से इस दुनिया मे तीन तरह के लोग है 1) एक जो कहता है मै ये कर लूंगा में वो कर लूंगा ऐसे से वैसा हो जाएगा और। 2) दूसरा जो न कुछ कहता ओर न कुछ करता उसकी सोच की एक अलग ही दुनिया होती है ओर  3) तीसरा जो कहता भी है ओर पूरे आत्मविश्वास से करता भी है  लेकिन जो भी कहता है एक अच्छा leader बनकर संक्षिप्त में कहता है बिना डींगे मारकर अगर life में आगे बढ़ना है तो बातो से ज्यादा अपने काम पर ध्यान दे। जितना हो सके अपने field के पक्के खिलाड़ी बने चाहे आपको अपनी पूरी ताकत क्यों न लगाना  पड़े। जो भी काम करो अपना 100% दो पूरी लगन, मेहनत और दृढ़ निश्यच से काम करो किसी महान व्यक्ति ने कहा था 6 महीने के बहुत कठिन परिश्रम से वह मेहनत आपको 5 साल आगे ले जा सकती है। ऐसे बहुत से महान हुए जिन्होंने अपनी छोटी उम्र में बहुत कुछ हासिल किया है और अभी भी कर ही रहे है। मेरा मानना है की इस दुनिया मे आये ह...