Skip to main content

Discipline is very necessary in our life

अनुशासन के बिना जीवन बेकार है। यदि जीवन मे अनुशासन नही तो आप कुछ नही है जीवन के हर एक मोड़ पर आपको अनुशासन की जरूरत होती है जीवन मे आप कितना बड़ा कुछ भी कर जाए।
कितनी भी बड़ी सफलता ही क्यों न प्राप्त कर ले अगर आपके अंदर अनुशासन नही तो आप कुछ नही है हर जगह इंसान के आचरण देखे जाते । है कि आप हर परिस्थिति में अपने आप पर कैसे नियंत्रण बनाकर रखते हैं यदि कोई व्यक्ति आपसे गलत तरीके से बात करे तो आप उसका मुँह कैसे बंद कर सकते हो वह भी बिना अपशब्द बोलकर । हमेशा अपने से बड़ो का सम्मान करो।
अपने माता-पिता , दादा-दादी , बड़े भाई-बहन अगर आपसे कुछ बोल दे तो कभी पलटकर जबाब मत दो क्योंकि वह कुछ सोच समझकर ही आपसे बोल रहे होंगे उनकी बातो को डांट के रूप में न लेकर उन्हें बारीकी से समझे की वह जो भी मेरे लिए सोच रहे है उसमें कुछ न कुछ तो होगा जो में नही सोच पा रहा हमेशा सही पहलू पकड़े हमेशा अपना नजरिया सकारात्मक बनाये ।बिना अनुशासन के आप सफलता भी प्राप्त नही कर सकते जहाँ झुकना पड़े वहा झुकना भी जरूरी होता है। इससे इंसान छोटा नही होता बल्कि लोगो की नज़रो मे और अच्छा बन जाता है।
इसलिए परिस्थिति के अनुसार झुकना भी आना चाहिए तभी आप सही मायनो में आगे जा पाएंगे।
कुछ पाने के लिए खोने के बजाय ये सोचे की कुछ तो करके दिखाना होगा एक बात मुझे अब्दुल कलाम जी की हमेशा प्रेरित करती है । की ( आप अपने भविष्य को नही बदल सकते लेकिन आप अपनी आदतो को बदलकर अपना भविष्य बदल सकते है ) 
ओर उन्होंने कई प्रेणादायक बात कही है जिससे हम अपने आप में improvement करके ओर ज्यादा गुण विकशित कर सकते है। 
इसलिए लाइफ में निरंतरता होनी जरूरी है । हमेशा चलते रहना चाहिए और अपने अंदर अनुशासन की अच्छी आदते अपने अंदर समाहित करते रहिए अगर किसी इंसान के पास बहुत धन-दौलत हो और उसके अंदर अनुशासन की कमी हो तो वह समाज मे कुछ नही है।अगर आपके पास कुछ नही है लेकिन आपकी आदते , अनुशासन अच्छा है तो सब आपकी respect करेंगे । आप भीड़ में भी अलग नजर आएंगे। यही सारे गुण इंसान को अच्छा बनाते है इसलिए जितना हो सके अपने अंदर अच्छे गुण लाइए क्योकी हर पल आपके लिए कीमती है। इसे यूंही मत गवाईए जो लोग आपकी starting में टाँग खीचते है वही आकर बाद में आपकी पीठ थपथपाएँगे। लोगो को मत देखो की वे क्या कर रहे है बल्कि खुद को देखो की आप क्या क्या कर रहे है। इसलिए अपने आप को बेहतर इंसान बनाने में लगाईये। मेने कही पढ़ा था की आप जितना सीखते हो उतनी ही आपकी समझ बढ़ती है इसलिए हर दिन कुछ न कुछ सीखेये और अपने आप को एक बेहतर इंसान बनाने में लगाइये। क्योंकि ये आपके अलावा कोई और नही कर सकता। अगर आप बाकियो की तरह भीड़ का हिस्सा नही बनना चाहते तो।
(अगर आपको कुछ भी बात पसंद नही आई तो आप कृपा कर मुझे comment करके बता सकते है। धन्यबाद।)


nareshbloggertutorial.blogspot.com

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

( अपने ज्ञान को दबाएं नहीं, बल्कि उसे बाहर निकालें ) Do not suppress your knowledge, but take it out.

मेने बहुत से लोगो को देखा है। अगर उनके पास किसी चीज का knowledge होता है तो वे ये सोचकर सामने वाले को नही बताते कही उसको ये जानकारी न मिल जाये कई बार ऐसा होता है कि हम सामने बाले को बताना ही नही चाहते । कही उसको ये जानकारी न मिल जाये जो मेने मेहनत करके search की है कई बार ये चीज़े मेरे साथ भी होती थी लेकिन बाद में समझ आया ज्ञान को जितना बाँटोगे उतना ही बढ़ेगा। अगर आपके के पास कुछ knowledge या अच्छे ideas है किसी भी field से related तो आप आगे आइये और अपना ज्ञान बांटिए। आप जितना ज्ञान को दबा कर रखेंगे वह उतना ही कम होता जाएगा इसलिए अपने ज्ञान को बढाइये और सबके साथ share कीजिये इससे आप लोगो की नजर में आएंगे आप लोगो को पसंद आने लगेंगे हर जगह धीरे-धीरे मान-सम्मान पाने लगेगे। यही से व्यक्ति life में आगे बढ़ता है। हमारे भारत देश मे ऐसे महान पुरुष हुए है। जिन्होने अपना ज्ञान लोगो के जीवन मे बदलाव लाने के लिए किया ताकि वे जीवन मे आगे जाकर कुछ अच्छा कर सके । जैसे- स्वामी विवेकानंद , भगवान बुद्ध , भगवान श्री कृष्ण और भी बहुत इसलिए हमें अपना ज्ञान दुसरो को देना चाहिए आप जितना ज्ञान सामने वाले क...

Focus on your work more than talking

मैंने कई लोगो को देखा है । डींगें मारते हुए की मै ये कर लूंगा वो कर लूंगा लेकिन करते कुछ भी नही । मेरा मानना है कि इस दुनिया मे कई तरह के लोग है जो  अलग-अलग  तरीके से सोचते है लेकिन मेरी समझ से इस दुनिया मे तीन तरह के लोग है 1) एक जो कहता है मै ये कर लूंगा में वो कर लूंगा ऐसे से वैसा हो जाएगा और। 2) दूसरा जो न कुछ कहता ओर न कुछ करता उसकी सोच की एक अलग ही दुनिया होती है ओर  3) तीसरा जो कहता भी है ओर पूरे आत्मविश्वास से करता भी है  लेकिन जो भी कहता है एक अच्छा leader बनकर संक्षिप्त में कहता है बिना डींगे मारकर अगर life में आगे बढ़ना है तो बातो से ज्यादा अपने काम पर ध्यान दे। जितना हो सके अपने field के पक्के खिलाड़ी बने चाहे आपको अपनी पूरी ताकत क्यों न लगाना  पड़े। जो भी काम करो अपना 100% दो पूरी लगन, मेहनत और दृढ़ निश्यच से काम करो किसी महान व्यक्ति ने कहा था 6 महीने के बहुत कठिन परिश्रम से वह मेहनत आपको 5 साल आगे ले जा सकती है। ऐसे बहुत से महान हुए जिन्होंने अपनी छोटी उम्र में बहुत कुछ हासिल किया है और अभी भी कर ही रहे है। मेरा मानना है की इस दुनिया मे आये ह...