Skip to main content

Focus on your work more than talking

मैंने कई लोगो को देखा है । डींगें मारते हुए की मै ये कर लूंगा वो कर लूंगा लेकिन करते कुछ भी नही । मेरा मानना है कि इस दुनिया मे कई तरह के लोग है जो  अलग-अलग  तरीके से सोचते है लेकिन मेरी समझ से इस दुनिया मे तीन तरह के लोग है
1) एक जो कहता है मै ये कर लूंगा में वो कर लूंगा ऐसे से वैसा हो जाएगा और।
2) दूसरा जो न कुछ कहता ओर न कुछ करता उसकी सोच की एक अलग ही दुनिया होती है ओर 
3) तीसरा जो कहता भी है ओर पूरे आत्मविश्वास से करता भी है 
लेकिन जो भी कहता है एक अच्छा leader बनकर संक्षिप्त में कहता है बिना डींगे मारकर अगर life में आगे बढ़ना है तो बातो से ज्यादा अपने काम पर ध्यान दे। जितना हो सके अपने field के पक्के खिलाड़ी बने चाहे आपको अपनी पूरी ताकत क्यों न लगाना  पड़े। जो भी काम करो अपना 100% दो पूरी लगन, मेहनत और दृढ़ निश्यच से काम करो किसी महान व्यक्ति ने कहा था 6 महीने के बहुत कठिन परिश्रम से वह मेहनत आपको 5 साल आगे ले जा सकती है। ऐसे बहुत से महान हुए जिन्होंने अपनी छोटी उम्र में बहुत कुछ हासिल किया है और अभी भी कर ही रहे है। मेरा मानना है की इस दुनिया मे आये हो तो ऐसे ही मत जाइए की एक normal सी job करके । बिना अपना नाम किये यहाँ से चले जाओ । बल्कि मेरा यह कहना है कि इस दुनिया मे आये हो तो कुछ ऐसा करके जाओ जो इतिहास में तुम्हारा नाम दोहराया जाए कुछ ऐसा करके जाओ जब भी तुम्हारा नाम लोगो की जुबा पर आए तो उनकी आँखो में आंसू हो वो भी खुशी के ।
इस दुनिया मे हम सब ordinary आये है। पर हम जब यहाँ से जाए तो extra ordinary बन कर जाए ऐसे बहुत से महान लोग हुए जो अपनी अलग ही छाप छोड़कर गए । जैसे- स्वामी विवेकानंद , महात्मा गाँधी , और APJ अब्दुल कलाम इन महान लोगो को आज भी याद किया जाता है। इनके जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते है।और अपनी life में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते है। ये लोग डींगे मारने मे विस्वास नही करते थे बल्कि अपना काम  पूरा करने में विस्वास रखते थे। इसलिए हमें ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए वो भी बिना बहाने बनाये की इसकी बजह या उसकी बजह से नही कर पाया । अपनी आदतो पर ध्यान दीजिए अपनी आदत सुधारिये। क्योकि हमारी आदतो से ही हम पता कर सकते है की हम कितना आगे जाएंगे। अगर आपकी गलत आदते है तो लोग आपको बता देंगे की आप अपनी life में कुछ नही कर पाओगे ओर कहाँ तक जाओगे। अगर आपकी आदते अच्छी है फिर भी लोग आपको गलत कह रहे है तो आप उनकी इस धारणा को तोड़कर बता दो की आप कहाँ तक जाओगे । एक बात मेने सीखी है। लोग सुनना कम और देखना ज्यादा पसंद करते है। इसलिए उन्हे दिखा दो की आप क्या नही कर सकते । आप वह कर सकते हो जो आप सोच सकते हो और आप वह सोच सकते हो जो आपने अभी तक नही सोचा। अगर आप सोच सकते हो कि में वो सब हकीक़त मे बदल सकता हूं जो करना चाहता या बनना चाहता हू ।
उसके बाद आप का mind उस direction में काम करने लगेगा जहा आप पहुचना चाहते हो। इसलिए उन चीजों पर अपना time spend मत करो जो हमे return में कुछ नही देगा बल्कि उन चीज़ों में  अपना time invest करो जो हमे future मे बहुत फायदा देगा so finally give your best।
जो भी आपको इसमे अच्छा लगा हो तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है। so thank u so much आपने अपना मूल्यवान समय दिया।





Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

( अपने ज्ञान को दबाएं नहीं, बल्कि उसे बाहर निकालें ) Do not suppress your knowledge, but take it out.

मेने बहुत से लोगो को देखा है। अगर उनके पास किसी चीज का knowledge होता है तो वे ये सोचकर सामने वाले को नही बताते कही उसको ये जानकारी न मिल जाये कई बार ऐसा होता है कि हम सामने बाले को बताना ही नही चाहते । कही उसको ये जानकारी न मिल जाये जो मेने मेहनत करके search की है कई बार ये चीज़े मेरे साथ भी होती थी लेकिन बाद में समझ आया ज्ञान को जितना बाँटोगे उतना ही बढ़ेगा। अगर आपके के पास कुछ knowledge या अच्छे ideas है किसी भी field से related तो आप आगे आइये और अपना ज्ञान बांटिए। आप जितना ज्ञान को दबा कर रखेंगे वह उतना ही कम होता जाएगा इसलिए अपने ज्ञान को बढाइये और सबके साथ share कीजिये इससे आप लोगो की नजर में आएंगे आप लोगो को पसंद आने लगेंगे हर जगह धीरे-धीरे मान-सम्मान पाने लगेगे। यही से व्यक्ति life में आगे बढ़ता है। हमारे भारत देश मे ऐसे महान पुरुष हुए है। जिन्होने अपना ज्ञान लोगो के जीवन मे बदलाव लाने के लिए किया ताकि वे जीवन मे आगे जाकर कुछ अच्छा कर सके । जैसे- स्वामी विवेकानंद , भगवान बुद्ध , भगवान श्री कृष्ण और भी बहुत इसलिए हमें अपना ज्ञान दुसरो को देना चाहिए आप जितना ज्ञान सामने वाले क

Don't waste time on social media

 मेने present time मे ये देखा है की लोग social media पर जरूरत से ज्यादा अपना time waste करते है। मेरा मानना है की social media  पर active रहना अच्छी बात है लेकिन हमे समय के साथ चलना चाहिए । पर इतना भी नही की सुबह से शाम बस एक ही चीज what's app , facebook , Snapchat , etc. मेने एक चीज observe की है की जो लोग ,social media, unnecessary time waste करते हैं उनकी social media पर अलग ही दुनिया है वो present life मे जी ही नही रहे है बस social media मे ही लगे हुए है मेरा मानना है की social media पर time दो जितना की हमे जरूरत हो । मेने देखा है की लोग पढ़ना लिखना , खाना पीना भूल जाएंगे मगर time से staus डालना नही भूलेंगे की 24 घंटे होने वाले है मेरे staus को और जैसे ही 24 घंटे हुए उनका next status डला मै ये मानता हू । जब हमे कोई necessary document या कुछ काम हो या ना भी हो लेकिन हर चीज का समय होना चाहिए कि मुझे social media पर अपना कितना समय देना चाहिए मै ये नही कह रहा कि पूरी तरह से छोड़ दो । लेकिन मैंने  युवा वर्ग के कुछ बच्चों को देखा है उन्हे ज्यादा social media की दुनियादारी से मतलब

Always keep smile on face

 हमे अपनी life मे हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए चाहे परस्तिथिया अच्छी हो या खराब हो  हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए लेकिन इससे परिस्तिथिया तत्काल नही बदल जाएगी लेकिन ये ज़रूर है आपको postive सोच और stenghth जरूर मिलेगी ताकि आप उन परिस्थिति को बदल सके , ये हमे आगे बढ़ने में मदद करती है। so keep smile in any situation , world smile day की शुरुआत साल1999 से हुई थी ताकि लोग अपनी जिंदगी में हमेशा खुश रहे , ताकि उनसे दुःख तकलीफे कोसो दूर रहे । (1) चेहरे पर हल्की सी मुस्कान रखिये। क्योंकि मुस्कान आपके व्यक्तित्व को निखारती है ये आपको हमेशा सकरात्मक सोचना सिखाएगी क्योंकि जिस व्यक्ति के चेहरे पर smile रहती है। वह कभी negativeनही सोच सकता क्योंकि एक छोटी सी smile आपको negative विचारो से हमे लड़ना सिखाती है इसलिए हमेशा अपने चेहरे पर प्यारी सी smile रखिये। ये आपको हमेशा पॉजिटिव सोचने में आपको मदद करेगी और आपको अच्छा भी महसूस होगा। (2) smile is a contangeous. कभी भी आप किसी भी व्यक्ति से मिलते है तो हमेशा मुस्कुराते हुए मिलिए। अगर आप दूसरे व्यक्ति को प्यारी सी smile करेंगे तो definately वो भी आपको देखकर sm