मैंने कई लोगो को देखा है । डींगें मारते हुए की मै ये कर लूंगा वो कर लूंगा लेकिन करते कुछ भी नही । मेरा मानना है कि इस दुनिया मे कई तरह के लोग है जो अलग-अलग तरीके से सोचते है लेकिन मेरी समझ से इस दुनिया मे तीन तरह के लोग है
1) एक जो कहता है मै ये कर लूंगा में वो कर लूंगा ऐसे से वैसा हो जाएगा और।
2) दूसरा जो न कुछ कहता ओर न कुछ करता उसकी सोच की एक अलग ही दुनिया होती है ओर
3) तीसरा जो कहता भी है ओर पूरे आत्मविश्वास से करता भी है
लेकिन जो भी कहता है एक अच्छा leader बनकर संक्षिप्त में कहता है बिना डींगे मारकर अगर life में आगे बढ़ना है तो बातो से ज्यादा अपने काम पर ध्यान दे। जितना हो सके अपने field के पक्के खिलाड़ी बने चाहे आपको अपनी पूरी ताकत क्यों न लगाना पड़े। जो भी काम करो अपना 100% दो पूरी लगन, मेहनत और दृढ़ निश्यच से काम करो किसी महान व्यक्ति ने कहा था 6 महीने के बहुत कठिन परिश्रम से वह मेहनत आपको 5 साल आगे ले जा सकती है। ऐसे बहुत से महान हुए जिन्होंने अपनी छोटी उम्र में बहुत कुछ हासिल किया है और अभी भी कर ही रहे है। मेरा मानना है की इस दुनिया मे आये हो तो ऐसे ही मत जाइए की एक normal सी job करके । बिना अपना नाम किये यहाँ से चले जाओ । बल्कि मेरा यह कहना है कि इस दुनिया मे आये हो तो कुछ ऐसा करके जाओ जो इतिहास में तुम्हारा नाम दोहराया जाए कुछ ऐसा करके जाओ जब भी तुम्हारा नाम लोगो की जुबा पर आए तो उनकी आँखो में आंसू हो वो भी खुशी के ।
इस दुनिया मे हम सब ordinary आये है। पर हम जब यहाँ से जाए तो extra ordinary बन कर जाए ऐसे बहुत से महान लोग हुए जो अपनी अलग ही छाप छोड़कर गए । जैसे- स्वामी विवेकानंद , महात्मा गाँधी , और APJ अब्दुल कलाम इन महान लोगो को आज भी याद किया जाता है। इनके जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते है।और अपनी life में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते है। ये लोग डींगे मारने मे विस्वास नही करते थे बल्कि अपना काम पूरा करने में विस्वास रखते थे। इसलिए हमें ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए वो भी बिना बहाने बनाये की इसकी बजह या उसकी बजह से नही कर पाया । अपनी आदतो पर ध्यान दीजिए अपनी आदत सुधारिये। क्योकि हमारी आदतो से ही हम पता कर सकते है की हम कितना आगे जाएंगे। अगर आपकी गलत आदते है तो लोग आपको बता देंगे की आप अपनी life में कुछ नही कर पाओगे ओर कहाँ तक जाओगे। अगर आपकी आदते अच्छी है फिर भी लोग आपको गलत कह रहे है तो आप उनकी इस धारणा को तोड़कर बता दो की आप कहाँ तक जाओगे । एक बात मेने सीखी है। लोग सुनना कम और देखना ज्यादा पसंद करते है। इसलिए उन्हे दिखा दो की आप क्या नही कर सकते । आप वह कर सकते हो जो आप सोच सकते हो और आप वह सोच सकते हो जो आपने अभी तक नही सोचा। अगर आप सोच सकते हो कि में वो सब हकीक़त मे बदल सकता हूं जो करना चाहता या बनना चाहता हू ।
उसके बाद आप का mind उस direction में काम करने लगेगा जहा आप पहुचना चाहते हो। इसलिए उन चीजों पर अपना time spend मत करो जो हमे return में कुछ नही देगा बल्कि उन चीज़ों में अपना time invest करो जो हमे future मे बहुत फायदा देगा so finally give your best।
जो भी आपको इसमे अच्छा लगा हो तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है। so thank u so much आपने अपना मूल्यवान समय दिया।
उसके बाद आप का mind उस direction में काम करने लगेगा जहा आप पहुचना चाहते हो। इसलिए उन चीजों पर अपना time spend मत करो जो हमे return में कुछ नही देगा बल्कि उन चीज़ों में अपना time invest करो जो हमे future मे बहुत फायदा देगा so finally give your best।
जो भी आपको इसमे अच्छा लगा हो तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है। so thank u so much आपने अपना मूल्यवान समय दिया।
Nice
ReplyDeleteOsm
ReplyDelete