Skip to main content

Always keep smile on face





 हमे अपनी life मे हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए चाहे परस्तिथिया अच्छी हो या खराब हो  हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए लेकिन इससे परिस्तिथिया तत्काल नही बदल जाएगी लेकिन ये ज़रूर है आपको postive सोच और stenghth जरूर मिलेगी ताकि आप उन परिस्थिति को बदल सके , ये हमे आगे बढ़ने में मदद करती है। so keep smile in any situation , world smile day की शुरुआत साल1999 से हुई थी ताकि लोग अपनी जिंदगी में हमेशा खुश रहे , ताकि उनसे दुःख तकलीफे कोसो दूर रहे ।

(1) चेहरे पर हल्की सी मुस्कान रखिये।

क्योंकि मुस्कान आपके व्यक्तित्व को निखारती है ये आपको हमेशा सकरात्मक सोचना सिखाएगी क्योंकि जिस व्यक्ति के चेहरे पर smile रहती है। वह कभी negativeनही सोच सकता क्योंकि एक छोटी सी smile आपको negative विचारो से हमे लड़ना सिखाती है इसलिए हमेशा अपने चेहरे पर प्यारी सी smile रखिये। ये आपको हमेशा पॉजिटिव सोचने में आपको मदद करेगी और आपको अच्छा भी महसूस होगा।

(2) smile is a contangeous.


कभी भी आप किसी भी व्यक्ति से मिलते है तो हमेशा मुस्कुराते हुए मिलिए। अगर आप दूसरे व्यक्ति को प्यारी सी smile करेंगे तो definately वो भी आपको देखकर smile करेगा लेकिन smile नकली नही होनी चाहिए । आप समझ गए होंगे कि मैं किस smile की बात कर रहा हू जो दिल से निकले , ऐसी smile जो लोगो को आपकी तरफ आकर्षित करे इसलिए smile कभी भी बनाबटी नही होनी चाहिए । जब भी आप किसी से मिले हमेशा मुस्कुराते हुए मिलिये।

(3) खुल के हँसो 



अगर आप खुल कर हँसना चाहते हो तो दूसरों को खुश कीजिये उनके साथ time spend कीजिये अगर आप किसी दूसरे को खुश करते हो तो वह खुशी लौटकर आपके पास आएगी क्योंकि सच भी है , जो इंसान दुसरो को जो देता है वह लौटकर उसके पास भी वही आता है। ऐसा नही की दिनभर आप यही करते रहे हर चीज का एक निश्चित समय होना चाहिए। जिससे आप और कामो को भी समय दे सके आप समझ गए होंगे। जो आपके लिए important है।

(4) जब भी आप दुःखी हो।

जब भी आप दुखी हो तो आप बढ़िया comedy show देख सकते है , जैसे kapil sharma show, ओर भी बहुत से बढ़िया show है जो आपको बहुत हंसाएंगे। इससे आपका sense of humour अच्छा होगा, और आप कितनी भी बुरी situation को humour में बदल सकते हो , यह कला सिर्फ आपको बढ़िया sense of humour से आएगी , इसलिए जो भी आप काम करते है। दिन में 30 min comedy show को दे दीजिए इससे आपको अच्छा महससू होगा और आप bad situation में अच्छा देख और सोच पाएंगे।

(5) जब अकेला महसूस कर रहे हो।

जब भी आप अकेला महससू कर रहे हो तो कभी भी अकेले मत रहिये या तो कुछ न कुछ करते रहिए या फिर अपने friends या family member के साथ ते spend कीजिये इससे आपको ओर आपके parents को भी अच्छा लगेगा ओर एक और बात वो भी बिना mobile हाथ मे लिए हुए, देखना आप बहुत अच्छा महससू करोगे।

(6) किसी से ज्यादा उम्मीद न रखे



कई बार ऐसा होता है आप और आपका best friend same class में है और आप सोचो की exam में आप same class में अपने दोस्त के आस-पास बैठोगे , कल के exam के लिए आपके दोस्त ने exam की तैयारी कर ली और आप ने नही की इसलिए नही की क्योंकी आपने पहले से ही सोच रखा है कि वो मुझे सब बता देगा , अगर ऐसा हो जाये कि exam से पहले roll no• sheet में कुछ बदलाब हो जाये फिर क्या होगा , class मे इधर उधर देखेने के अलावा और कुछ नही होगा या आप बाद में exam में भी fail  हो सकते हो।क्योंकी आप पूरी तरह आए सामने बाले पर depend थे इसलिए expectation अपने आप से होनी चाहिए ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े ।
कभी किसी से उम्मीद न रखे कि वो मेरे लिए ये करेगा वो करेगा अगर हम किसी से उम्मीद या फिर किसी पर पूरी तरह निर्भर हो जाते है तो वो अगर जो हम चाहते है उस पर खरा नही उतरा तो hurt होता है  या situation हमारे according नही चलती इसलिए खुद को आत्मनिर्भर बनाओ Anil ambani ji का कहना है विश्वास सब पर करो लेकिन depend किसी पर नही ये केवल exam में ही नही life में हर जगह ये बाते काम आएंगी।
(7) decrease stress level

Smile आपको stress , anxiety से दूर रखती है। smile एक medicine का काम करती है। अगर आप हमेशा मुस्कुराते रहते हो तो आप कभी भी depression का शिकार नही हो सकते बड़े- बड़े scientist भी यह बोल चुके है चाहे परिस्तिथिया जैसी भी हो हमेशा खुश रहिये।

(8) increase prouductivity



Smile आपकी काम करने की क्षमता को बढ़ता है। इसलिए physologist हमेशा खुश रहने की सलाह देते है , क्योंकि smile आपके mind को fresh रखती है। इसलिए कोई भी काम कीजिए उससे खुशी से करिये ताकि आप अपने काम focus के साथ कर सके।


Comments

Popular posts from this blog

Discipline is very necessary in our life

अनुशासन  के बिना जीवन बेकार है। यदि जीवन मे  अनुशासन नही तो आप कुछ नही है जीवन के हर एक मोड़ पर आपको  अनुशासन की जरूरत होती है जीवन मे आप कितना बड़ा कुछ भी कर जाए। कितनी भी बड़ी सफलता ही क्यों न प्राप्त कर ले अगर आपके अंदर  अनुशासन नही तो आप कुछ नही है हर जगह इंसान के आचरण देखे जाते । है कि आप हर परिस्थिति में अपने आप पर कैसे नियंत्रण बनाकर रखते हैं यदि कोई व्यक्ति आपसे गलत तरीके से बात करे तो आप उसका मुँह कैसे बंद कर सकते हो वह भी बिना अपशब्द बोलकर । हमेशा अपने से बड़ो का सम्मान करो। अपने माता-पिता , दादा-दादी , बड़े भाई-बहन अगर आपसे कुछ बोल दे तो कभी पलटकर जबाब मत दो क्योंकि वह कुछ सोच समझकर ही आपसे बोल रहे होंगे उनकी बातो को डांट के रूप में न लेकर उन्हें बारीकी से समझे की वह जो भी मेरे लिए सोच रहे है उसमें कुछ न कुछ तो होगा जो में नही सोच पा रहा हमेशा सही पहलू पकड़े हमेशा अपना नजरिया सकारात्मक बनाये ।बिना  अनुशासन के आप सफलता भी प्राप्त नही कर सकते जहाँ झुकना पड़े वहा झुकना भी जरूरी होता है। इससे इंसान छोटा नही होता बल्कि लोगो की नज़रो मे और अच्छा बन जाता है। इसल...

( अपने ज्ञान को दबाएं नहीं, बल्कि उसे बाहर निकालें ) Do not suppress your knowledge, but take it out.

मेने बहुत से लोगो को देखा है। अगर उनके पास किसी चीज का knowledge होता है तो वे ये सोचकर सामने वाले को नही बताते कही उसको ये जानकारी न मिल जाये कई बार ऐसा होता है कि हम सामने बाले को बताना ही नही चाहते । कही उसको ये जानकारी न मिल जाये जो मेने मेहनत करके search की है कई बार ये चीज़े मेरे साथ भी होती थी लेकिन बाद में समझ आया ज्ञान को जितना बाँटोगे उतना ही बढ़ेगा। अगर आपके के पास कुछ knowledge या अच्छे ideas है किसी भी field से related तो आप आगे आइये और अपना ज्ञान बांटिए। आप जितना ज्ञान को दबा कर रखेंगे वह उतना ही कम होता जाएगा इसलिए अपने ज्ञान को बढाइये और सबके साथ share कीजिये इससे आप लोगो की नजर में आएंगे आप लोगो को पसंद आने लगेंगे हर जगह धीरे-धीरे मान-सम्मान पाने लगेगे। यही से व्यक्ति life में आगे बढ़ता है। हमारे भारत देश मे ऐसे महान पुरुष हुए है। जिन्होने अपना ज्ञान लोगो के जीवन मे बदलाव लाने के लिए किया ताकि वे जीवन मे आगे जाकर कुछ अच्छा कर सके । जैसे- स्वामी विवेकानंद , भगवान बुद्ध , भगवान श्री कृष्ण और भी बहुत इसलिए हमें अपना ज्ञान दुसरो को देना चाहिए आप जितना ज्ञान सामने वाले क...

Focus on your work more than talking

मैंने कई लोगो को देखा है । डींगें मारते हुए की मै ये कर लूंगा वो कर लूंगा लेकिन करते कुछ भी नही । मेरा मानना है कि इस दुनिया मे कई तरह के लोग है जो  अलग-अलग  तरीके से सोचते है लेकिन मेरी समझ से इस दुनिया मे तीन तरह के लोग है 1) एक जो कहता है मै ये कर लूंगा में वो कर लूंगा ऐसे से वैसा हो जाएगा और। 2) दूसरा जो न कुछ कहता ओर न कुछ करता उसकी सोच की एक अलग ही दुनिया होती है ओर  3) तीसरा जो कहता भी है ओर पूरे आत्मविश्वास से करता भी है  लेकिन जो भी कहता है एक अच्छा leader बनकर संक्षिप्त में कहता है बिना डींगे मारकर अगर life में आगे बढ़ना है तो बातो से ज्यादा अपने काम पर ध्यान दे। जितना हो सके अपने field के पक्के खिलाड़ी बने चाहे आपको अपनी पूरी ताकत क्यों न लगाना  पड़े। जो भी काम करो अपना 100% दो पूरी लगन, मेहनत और दृढ़ निश्यच से काम करो किसी महान व्यक्ति ने कहा था 6 महीने के बहुत कठिन परिश्रम से वह मेहनत आपको 5 साल आगे ले जा सकती है। ऐसे बहुत से महान हुए जिन्होंने अपनी छोटी उम्र में बहुत कुछ हासिल किया है और अभी भी कर ही रहे है। मेरा मानना है की इस दुनिया मे आये ह...