मैंने कई लोगो को देखा है । डींगें मारते हुए की मै ये कर लूंगा वो कर लूंगा लेकिन करते कुछ भी नही । मेरा मानना है कि इस दुनिया मे कई तरह के लोग है जो अलग-अलग तरीके से सोचते है लेकिन मेरी समझ से इस दुनिया मे तीन तरह के लोग है 1) एक जो कहता है मै ये कर लूंगा में वो कर लूंगा ऐसे से वैसा हो जाएगा और। 2) दूसरा जो न कुछ कहता ओर न कुछ करता उसकी सोच की एक अलग ही दुनिया होती है ओर 3) तीसरा जो कहता भी है ओर पूरे आत्मविश्वास से करता भी है लेकिन जो भी कहता है एक अच्छा leader बनकर संक्षिप्त में कहता है बिना डींगे मारकर अगर life में आगे बढ़ना है तो बातो से ज्यादा अपने काम पर ध्यान दे। जितना हो सके अपने field के पक्के खिलाड़ी बने चाहे आपको अपनी पूरी ताकत क्यों न लगाना पड़े। जो भी काम करो अपना 100% दो पूरी लगन, मेहनत और दृढ़ निश्यच से काम करो किसी महान व्यक्ति ने कहा था 6 महीने के बहुत कठिन परिश्रम से वह मेहनत आपको 5 साल आगे ले जा सकती है। ऐसे बहुत से महान हुए जिन्होंने अपनी छोटी उम्र में बहुत कुछ हासिल किया है और अभी भी कर ही रहे है। मेरा मानना है की इस दुनिया मे आये हो तो ऐसे ही मत जाइए की ए